VIDEO: साइकिल चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने शख्स की पोल से बांधकर की पिटाई, फतेहपुर का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@nazar_par)

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में आएं दिन किसी न किसी प्रकार की घटनाएं सामने आती है और विवाद के कई वीडियो भी  आएं दिन सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को पोल से बांधा गया है. बताया जा रहा है की इस शख्स पर साइकिल चोरी का आरोप लगाया गया है और इसके बाद इसे पोल से बांधकर इसकी पिटाई की गई.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है. इस वीडियो में देख सकते है की शख्स पोल से बंधा हुआ है और आसपास काफी लोग खड़े है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nazar_par के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सोना, चांदी नहीं, चोर ने चुरा लिया मटर, 1100 रूपए में बेचा 50 किलो मटर, फतेहपुर जिले के अजीब चोरी का वीडियो आया सामने

साइकिल चोरी करने के आरोप में शख्स की पोल से बांधकर पिटाई

फतेहपुर के जाफरगंज के छेदिया गांव की घटना

ये घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के छेदिया गांव की बताई जा रही है. यहां के रहनेवाले रामबाबू नाम के शख्स की साइकिल चोरी हो गई थी. जब चोरी हुई साइकिल को खोजने के लिए रामबाबू अपने  दामाद के साथ मऊदेव चौक पहुंचा तो यहांपर एक शख्स को साइकिल समेत पकड़ लिया.

दोनों ने बिजली के पोल से शख्स को बांधा

साइकिल को शख्स के पास देखते ही दोनों ने शख्स को बिजली के पोल से बांध दिया. इस दौरान बताया जा रहा है की उसे पीटा गया. इस हंगामे को देखकर आसपास काफी लोग जमा हो गए और उन्होंने भी शख्स के साथ मारपीट की. जिसकी साइकिल चोरी हुई उस रामबाबू ने बताया की आरोपी सर्वेश उनके गांव का है. उसे छोड़ दिया गया है. पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.