VIDEO: सोना, चांदी नहीं, चोर ने चुरा लिया मटर, 1100 रूपए में बेचा 50 किलो मटर, फतेहपुर जिले के अजीब चोरी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@Nationonetv)

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: जब सब्जियां महंगी होती है तो चोर इसको भी चुराने से पीछे नहीं हटते , टमाटर, प्याज और लहसुन के बाद अब एक चोर ने मटर ही चुरा लिए और बाजार में बेच दिए. इस चोर का चोरी करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. ये घटना फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है. चोर ने सोना चांदी नहीं, सीधे 50 किलो मटर पर ही हाथ साफ़ कर दिया.

बताया जा रहा है की सब्जी की दूकान से आरोपियों ने मटर चुरा ली. मंडी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दूकान है और वही पर इन चोरों ने मटर पर ही हाथ साफ़ कर दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Nationonetv नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Tomatoes Stolen: महंगाई की ऐसी मार कि खेतों से चोरी हो रहे टमाटर, किसान को 2.5 लाख रुपये का नुकसान

चोर ने मटर पर किया हाथ साफ़ 

दूकान से चुरा लिया 50 किलो मटर

जानकारी के मुताबिक बिंदकी कस्बे में मोहम्मद आमीन  की सब्जी की थोक दूकान है. उन्होंने बताया की रात के समय उनकी दूकान से 50 किलो मटर की बोरी चोरी हो गई. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने जब दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वे हैरान रह गए. क्योंकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

बिंदकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई. इस मामले की जांच के दौरान चौकी प्रभारी खजुहा, दिनेश कुमार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 साल के आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चोरी की गई मटर को 1,100 रुपये में बेचा था.

आरोपी के पास से रकम और तमंचा भी किया जब्त

बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी के पास चोरी की रकम और एक तमंचा भी जब्त किया है. बताया जा रहा है की इस आरोपी पर पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज है.