दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने रांची से अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

रांची, 10 जनवरी : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेड डालकर आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली ले जाए जाने की तैयारी चल रही है.

पिछले साल अगस्त महीने में झारखंड और राजस्थान में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में रांची का डॉ. इश्तियाक, हजारीबाग निवासी मो. फैजान के अलावा राजस्थान से इनामुल अंसारी, मोतिउर्ररहमान और अल्ताफ अंसारी आदि शामिल थे. इसी मामले में शाहबाज भी वांटेड था. एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थीं. यह भी पढ़ें : MEA Internship Program: विदेश मंत्रालय के साथ इंटर्नशिप का मौका, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड; यहां पढ़ें डिटेल

अगस्त में हुई छापेमारी में खुलासा हुआ था कि जमशेदपुर निवासी और पेशे से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद झारखंड सहित कई राज्यों में आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के विस्तार के प्लान पर काम कर रहा था. उसने ‘रांची रैडिकल ग्रुप’ (आरआरजी) नामक मॉड्यूल खड़ा किया था. इसमें जिन लोगों को भर्ती किया जा रहा था, उन्हें फिदायीन यानी आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जा रहा था.

इसके लिए रांची के पास एक सुदूर पहाड़ी जंगली इलाके में कैंप बनाया गया था. शाहबाज भी इसी ग्रुप का हिस्सा था, लेकिन उस वक्त पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे.

जब्त दस्तावेजों और उपकरणों की प्रारंभिक जांच से पता चला था कि ये लोग अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट का विस्तार कर इससे युवाओं को जोड़ने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, भारत में शरिया कानून स्थापित करने और बांग्लादेश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे विषयों पर काम कर रहे थे. एक्यूआईएस अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, म्यांमार और बांग्लादेश में सक्रिय है. इनकी योजना दिल्ली सहित कई शहरों में आतंकी वारदात अंजाम देने की थी.