Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी छह दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. इस टेस्ट सीरीज का रोमांच पहले मैच में टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद और भी बढ़ गया है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जिससे न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि क्रिकेट जगत को भी हैरान कर दिया. अब इस पिंक-बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का आत्मविश्वास ऊंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी बैटिंग को सुधारने की बड़ी चुनौती है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
पहले टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में एकबार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. इस मैच का रिजल्ट जो भी होगा उससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा असर देखने को मिलेगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच भी जीतना काफी अहम है. अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है तो उसे नंबर-1 की पोजीशन को गवानी पड़ेगी.
टीम इंडिया को हारते ही ऑस्ट्रेलिया बन सकती नंबर वन
बता दें कि एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो वह अपनी नंबर-1 की पोजीशन को गंवा देगी. टीम इंडिया की हार से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा और वह फिर से टॉप पर पहुंच सकती है. फिलहाल टीम इंडिया 61.11 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं एडिलेड टेस्ट में हार से उसके 57.29 पीसीटी हो जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57.69 हैं उसके जीत हासिल करते ही 60.71 अंक प्रतिशत हो जाएंगे और वह फिर से पहली पोजीशन को हासिल कर सकता है.
हालांकि इसमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के रिजल्ट का असर भी देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 59.26 पीसीटी के साथ है. अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है तो उसके 63.33 पीसीटी हो जाएंगे और वह सीधे पहले नंबर पर पहुंच सकता है, जिससे उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी.
टीम इंडिया को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत
एक समय टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में लगातार पहले पायदान पर अपना दबदबा बनाए हुए थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार से उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराने के साथ टीम इंडिया जहां फिर से पहली पोजीशन पर पहुंच गई तो वहीं अब यदि वह इस सीरीज के बाकी बचे चार मैचों में से तीन में और जीत हासिल करती है तो सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है.