Bangladesh Women vs Ireland Women, 2nd T20I Match Winner Prediction: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
BAN W vs IRE W (Photo: @BCBtigers)

Bangladesh Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team, 2nd T20I Match: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी सात दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिलहट (Sylhet) के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) की टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 12 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि, आयरलैंड की कमान गैबी लुईस (Gaby Lewis) के हाथों में हैं. Bangladesh Women vs Ireland Women, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 169 रन बनाई. आयरलैंड की तरफ से लिआ पॉल ने सबसे ज्यादा नाबाद 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 157 रन ही बना सकीं. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली.

बता दें कि पिछले मैच में बांगलादेश मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार गई. निगर सुल्ताना की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहले विकेटों के लिए शानदार साझेदारी की, लेकिन मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी में गिरावट ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया. दिलारा अख्तर और सोभना मोस्टारी ने पिछले मैच में 103 रनों की साझेदारी की थी, और टीम को उनसे इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. निगर सुल्ताना, शारमिन अख्तर और ताज नेहार को मिडिल आर्डर में साझेदारियों को मजबूत करने की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, शोर्ना अख्तर और रितु मोनी से निचले मध्यक्रम में भी योगदान की उम्मीद की जाएगी.

दूसरी तरफ, आयरलैंड महिला टीम पिछली मैच में बांगलादेश को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. गैबी लुईस ने बतौर कप्तान इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. लिया पॉल की फॉर्म भी शानदार रही, और ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलनी जैसे मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों से भी अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (BAN W vs IRE W Head To Head)

बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, आयरलैंड की टीम ने महज चार ही मैच जीता हैं.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (BAN W vs IRE W Match Prediction)

बता दें कि आयरलैंड की टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया. लेकिन, दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम वापसी करना चाहेगी. बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए, अनुमान लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश इस मैच को जीत सकती है.

बांग्लादेश की जीत की संभावना: 68%

आयरलैंड की जीत की संभावना: 32%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: निगर सुल्ताना (कप्तान), दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), शारमिन अख्तर, सोभना मोस्टारी, ताज नेहार, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहानारा आलम, फरीहा त्रिसना, जन्नतुल फर्दूस.

आयरलैंड: गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), लौरा डेलनी, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लिया पॉल, उना रेमंड-होई, सारा फोर्ब्स, आर्लीन केली, आवा कैनिंग, फ्रिया सार्जेंट, ऐमी मागुइरे.