South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर से गकबेर्हा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में खेला जा रहा हैं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. सेंट जॉर्ज ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाज जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे, जबकि मेज़बान टीम अपनी पारी को बड़ा बनाना चाहेगी. South Africa vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Day 2 Preview: दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या श्रीलंकाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टोनी डी ज़ोरज़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद आदेन मार्कराम (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (4) भी जल्दी आउट हो गए. एक समय पर साउथ अफ्रीका ने 44 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रायन रिकेल्टन ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की. बावुमा ने 78 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, रायन रिकेल्टन ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे.
हालांकि, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दिन के अंत तक वापसी की. लाहिरू कुमारा ने 13 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि असिथा फर्नांडो ने 19 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका की ओर से काइल वेर्रेनी 48 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. उनके साथ पवेलियन से कगिसो रबाडा और केशव महाराज जैसे बल्लेबाज भी सहयोग देने के लिए तैयार हैं.
पिच रिपोर्ट (SA vs SL Pitch Report):
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यानी छह दिसंबर को गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. मैदान की चौकोर बाउंड्री 64 मीटर और 67 मीटर की है, जबकि सीधी बाउंड्री 77 मीटर लंबी है. दक्षिण अफ्रीका के अन्य स्थानों की तुलना में, सेंट जॉर्ज पार्क पर उछाल कम होती है.हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है, खासकर सुबह के समय जिसके बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता ह. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच और भी चुनौतीपूर्ण होती जाएगी. इसके अलावा पिच से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों को ज्यादा मदद मिल सकती है.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यानी छह दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. ज0%E0%A5%82+%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%87+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%B2%2C+%E0%A4%AF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%82+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A4%AC%2C+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%82+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%89%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%8F+%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B5+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%B2%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fsouth-africa-vs-sri-lanka-2nd-test-2024-day-2-live-streaming-in-india-the-second-days-play-will-start-shortly-know-here-when-where-and-how-to-enjoy-the-live-match-in-india-2407541.html" title="Share by Email">