About the author
साल 2013 से नागपुर के एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल जीटीपीएल न्यूज 24 से शुरुवात की, इसके बाद नागपुर की न्यूज वेबसाइट नागपुर टुडे के लिए बतौर पत्रकार 5 साल तक काम किया. इसके बाद साल 2024 से लेटेस्टली हिंदी में काम करने का मौका मिला. अपने इस पत्रकारिता के सफर में क्राइम , राजनीति, कल्चर, शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरों पर काम किया.