Aaj ka Panchang 2024: आज 15 अक्टूबर का पंचांग! जानें आज का राहुकाल, शुभ-अशुभ मुहूर्त, सूर्योदय-सूर्यास्त एवं आज के पर्व एवं व्रत आदि!
हिंदू धर्म में सोलह संस्कार होते हैं, जिनका पालन पांच अंगों (तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है) की सहायता से किया जाता है. इन पांच अंगों की मदद से उपयुक्त तिथि निकाली जाती है. पंचांग को देखने से शुभ दिन, शुभ महुर्त, शुभ योग. योग्य नक्षत्र आदि का पता चलता है,जिसकी वजह से कार्य की संफलता और पुण्य प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है.