Happy Children's Day 2019: बाल दिवस के मौके पर जानें क्या है हमारे देश के बच्चों का हाल
वाकई बहुत बेशकीमती धरोहर है बचपन की अनमोल यादें. न कोई वैर, न घृणा, ना तृष्णा...हर गम से बेगाना.. यही चीज लुभाती थी हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को और इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे. बच्चों के बीच पंडित जी बच्चे बन जाते थे, बच्चे भी उन्हें 'चाचा नेहरू' कहकर बुलाते थे.