आईएनएक्स मामले में पी. चिदंबरम की सुनवाई से पहले पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति पहुंचे अदालत
पी चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकीलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी नलिनी और पुत्र कार्ति आईएनएक्स मीडिया मामले में सुनवाई से पहले अदालत परिसर पहुंचे. अधिवक्ता-कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा और डी कृष्णन-सहित अन्य भी अदालत परिसर पहुंचे. ईडी ने भी 2018 में उनके खिलाफ इस सिलसिले में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था.