Close
Search

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की अलग-अलग कार्रवाई, प्राचार्य और अध्यापक को 7 हजार व भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए एक राजकीय विद्यालय के प्राचार्य और एक अध्यापक को सात हजार रूपये तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. रामस्वरूप मीणा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. मीणा कचनारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार प्रभारी हैं.

Close
Search

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की अलग-अलग कार्रवाई, प्राचार्य और अध्यापक को 7 हजार व भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए एक राजकीय विद्यालय के प्राचार्य और एक अध्यापक को सात हजार रूपये तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. रामस्वरूप मीणा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. मीणा कचनारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार प्रभारी हैं.

देश Bhasha|
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की अलग-अलग कार्रवाई, प्राचार्य और अध्यापक को 7 हजार व भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने बुधवार को अलग अलग कार्रवाई करते हुए एक राजकीय विद्यालय के प्राचार्य और एक अध्यापक को सात हजार रूपये तथा एक भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. ब्यूरो के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि बारां जिले के राजकीय विद्यालय के प्राचार्य जयवीर सिंह चौधरी और अध्यापक बैजनाथ को 7000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया.

ब्यूरो के एक अन्य दल ने श्रीगंगानगर के घड़साना के उपखंड कार्यालय के भू- अभिलेख निरीक्षक राजेन्द्र सिंह शेखावत को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. त्रिपाठी ने बताया कि बारां जिले में परिवादी रामस्वरूप मीणा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कूल में वितरित होने वाले पोषाहार के मासिक बिलों के सत्यापन तथा हस्ताक्षर के एवज में प्राचार्य 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है और 20 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छात्रों को ड्रग की आपूर्ति करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से करते थे तस्करी

मीणा कचनारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि प्राचार्य जयवीर सिंह चौधरी द्वारा अध्यापक वैजनाथ के माध्यम से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. साथ ही 13 हजार रुपए रिश्वत की राशि स्कूल प्राचार्य के नाम से स्कूल के बैंक खाते में जमा होने की भी बात कही गई है. उन्होंने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक शेखावत को परिवादी से दुकान के विक्रय के लिये एनओसी जारी करने के एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel