अजय कुमार भल्ला बने देश के नए गृह सचिव, अगस्त 2021 तक रहेगा कार्यकाल
अजय कुमार भल्ला (Photo Credits: IANS)

केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को गुरुवार को देश का नया गृह सचिव (Home Secretary) नियुक्त किया गया. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने नए गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी. वह राजीव गौबा (Rajiv Gauba) की जगह लेंगे जिन्हें बुधवार को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में योगी सरकार, 26 IAS अफसरों का किया तबादला, हटाए गए प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार

अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव थे. केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला का अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा.