उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम योगी ने एक ऐसा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार सहित 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए और कुछ के विभागों में फेरबदल भी किया. अरविंद कुमार की जगह अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को गृह विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अवस्थी अभी सूचना, धार्मिक कार्य, गृह, खुफिया, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन एवं सुधार तथा सतर्कता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं. उनके पास सीईओ यूपीईआईडीए और यूपीएसएचए का भी प्रभार बरकरार रखा गया है.कुमार को परिवहन विभाग में भेजा गया है.
बता दें कि देर रात जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दीपक त्रिवेदी अध्यक्ष, राजस्व परिषद बनाए गए हैं जबकि आर के तिवारी एपीसी उत्तर प्रदेश के अलावा प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा भी बने रहेंगे. नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव खादी को सूक्ष्म लघु उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है. विज्ञप्ति के अनुसार कुल 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
Uttar Pradesh govt has appointed Additional Chief Secretary Awanish Kumar Awasthi as the new Principal Secretary Home. He has replaced Principal Secretary Home Arvind Kumar, who has been transferred to Principal Secretary Transport.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019
माना जा रहा है कि योगी सरकार ने यह फैसला उन्नाव रेप केस में पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बाद किया. गौरतलब हो कि इससे पहले जुलाई में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण निदेशक, मुख्यमंत्री के सचिव और पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव सहित 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. ( भाषा इनपुट )