अमेरिकी कांग्रेस की शीर्ष समिति ने अफगान संकट के समाधान के लिए विशेष दूत जलमय खलीलजाद को किया तलब
अमेरिकी कांग्रेस की शीर्ष समिति ने अफगान संकट के समाधान के लिए नियुक्त विशेष अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलजाद को तालिबान के साथ शांति वार्ता की जानकारी देने की खातिर पेश होने को कहा है। फिलहाल, तालिबान के साथ होने वाले समझौते के मसौदे को विभिन्न पक्षकारों को भेजा गया है।