
लखनऊ: उत्तरप्रदेश राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) में निदेशक के पद पर तैनात आईएएस (IAS) अधिकारी उमेश कुमार सिंह (Umesh Kumar Singh)के खिलाफ पत्नी की कथित हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''आईएएस उमेश कुमार सिंह की पत्नी की मौत के मामले में सिंह के खिलाफ चिनहट थाने में हत्या और सबूत मिटाने तथा गलत जानकारी देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.’’उमेश की पत्नी अनीता (Anita Singh) की एक सितंबर को चिनहट इलाके में उनके आवास पर गोली लगने से मौत हो गयी थी. उधर आईएएस सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
मामले में मृतक महिला के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है जिन्होंने आरोप लगाया है कि आईएएस अधिकारी के अन्य महिलाओं से संबंध थे, इस वजह से उनकी बहन खुश नहीं थी।राजीव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बहन अपने पति से इन बातों का विरोध करती थी जिस पर उमेश कुमार सिंह उनकी पिटाई करते थे. बहन को अपने साथ कुछ अप्रिय होने का अंदेसा था. यह भी पढ़े: