नई दिल्ली. कांग्रेस नेता नाना पटोले (Congress Leader Nana Patole) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) राज्य में छत्रपति शिवाजी के किलों को निजी क्षेत्र के लोगों को लीज पर देकर ऐतिहासिक धरोहरों को बेच रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज में है और अब अपना राजस्व कुछ ऐतिहासिक धरोहरों को बेचकर बढ़ाना चाहती है.
किसान कांग्रेस के प्रमुख पटोले (Nana Patole) ने यह भी कहा कि उनका संगठन पूरे राज्य में आंदोलन करेगा और इसे चुनावी मुद्दा बनाएगा. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: नाना पटोले ने किसान कांग्रेस का पद छोड़ा
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनभावना से जुड़ा हुआ है और जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी.