2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हाथों मात खाने वाले कांग्रेस के नाना पटोले (Nana Patole) ने पार्टी से संबंधित किसान कांग्रेस (Kisan Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. उनका यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पद छोड़ने के ऐलान के बाद से पार्टी के अहम पदों पर काबिज लोगों के पदों से त्यागपत्र देने की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने कथित तौर पर इस बात से नाराजगी जाहिर की है कि पार्टी की चुनावी हार के बाद भी कुछ नेता अपने पदों पर जमे हुए हैं.
Nana Patole, Kisan Congress President, submits his resignation from the post, owning responsibility of party's defeat in Lok Sabha elections. (file pic) pic.twitter.com/lEhmtFykYs
— ANI (@ANI) June 29, 2019
उधर, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों के शुरू हुए दौर के तहत शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 35 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पद से त्यागपत्र दे दिया. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हाल में हुए लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम ना आने और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की उपनेता एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आराधना मिश्रा ‘मोना’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव और उपाध्यक्ष आर पी त्रिपाठी ने भी अपने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया. यह भी पढ़ें- कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी! कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- INC का नाम बदलकर 'इस्तीफा नेशनल कांग्रेस' कर दो
इस्तीफा देने वालों में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक राजीव बख्शी, संयुक्त मीडिया समन्वयक पीयूष मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह और महामंत्री विनोद मिश्रा भी शामिल हैं.
भाषा इनपुट