महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में रायगढ़ की अधिकतर सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले को शेतकरी कामगार पक्ष का गढ़ माना जाता है. राज्य में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में रायगढ़ की सात में से छह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं- पनवेल, अलीबाग, उरण, कर्जत, पेण, महाड और श्रीवर्धन. पनवेल में चुनावी मुकाबला वर्तमान भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर के पक्ष में झुकने के आसार हैं.