Mega Block on January 12, 2025: इस रविवार, 12 जनवरी 2025 को मुंबई की वेस्टर्न और ट्रांसहार्बर लाइन सेवाओं पर मेगा ब्लॉक का असर रहेगा. हालांकि, सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं रहेगा. इन दोनों रूट्स पर यात्री अपनी यात्रा सुगमता से जारी रख सकते हैं. मेगा ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य ट्रैक, सिग्नल और ओवरहेड उपकरणों की मरम्मत का काम करना है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने रूट की योजना बना लें. मेगा ब्लॉक की वजह से यात्राओं में विलंब हो सकता है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ब्लॉक लगाया है.
अपनी यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा साधनों का उपयोग करें. मेगा ब्लॉक खत्म होने के बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.
12 जनवरी को रहेगा मेगा ब्लॉक
कौन-कौन सी लाइनों पर पड़ेगा असर?
ट्रांस-हार्बर लाइन: ट्रांस-हार्बर लाइन पर थाणे से वाशी/नेरुल जाने वाली अप और डाउन ट्रेनों का संचालन सुबह 11:10 बजे से शाम 4:10 बजे तक स्थगित रहेगा. वाशी से थाणे जाने वाली अप ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं सुबह 10:25 बजे से दोपहर 4:09 बजे तक नहीं चलेंगी. थाणे से वाशी, नेरुल, पनवेल जाने वाली डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं सुबह 10:35 बजे से शाम 4:07 बजे तक रद्द रहेंगी.
उरण लाइन: उरण लाइन पर यात्रियों को राहत रहेगी. यहां कोई ब्लॉक नहीं होगा.
वेस्टर्न लाइन: सांताक्रूज़ और गोरेगांव के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक पांच घंटे का जंबो ब्लॉक रहेगा. इस दौरान, फास्ट लाइन की सभी लोकल ट्रेनें गोरेगांव और बोरीवली के बीच स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी. कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. अंधेरी और बोरीवली की कुछ ट्रेनें गोरेगांव तक ही चलेंगी.