New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, 3rd ODI Match 2025: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 11 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) में भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Preview: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 255 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 30.2 ओवर में महज 142 रन बनाकर सिमट गई.

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अपनी लय कायम रखना चाहेगा. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन औसत का रहा है, लेकिन घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन हमेशा मजबूत रहता है.

दूसरी तरफ, श्रीलंका ने हाल ही में तीन घरेलू वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन न्यूजीलैंड के अलग माहौल में श्रीलंका की असली परीक्षा होगी. श्रीलंका की टीम के पास कुछ उभरते सितारे और अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs SL Head To Head Record)

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 99 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 54 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 44 मैच ही जीते हैं. वहीं, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. पिछले पांच वनडे मैचों में न्यूजीलैंड ने 2, श्रीलंका ने 2 जीते हैं जबकि 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ.

घरेलू मैदान पर वनडे मैचों में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार है. न्यूजीलैंड ने अब तक घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 47 एकदिवसीय मैचों में से 32 में जीत हासिल की है और वे दबदबे के रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे. दूसरी ओर, श्रीलंका न्यूजीलैंड में अपना रिकॉर्ड सुधारने के लिए उत्सुक होगा.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (NZ vs SL Match Prediction)

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. न्यूजीलैंड की टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे तीसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला जीत सकती हैं.

न्यूजीलैंड की जीत की संभावना: 70%

श्रीलंका की जीत की संभावना: 30%

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

न्यूज़ीलैंड: विल यंग, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जैकब डफी, मैट हेनरी, विल ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ/माइकल ब्रेसवेल.

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असालंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, जेफ्री वांडर्से, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, जनिथ लियानगे.