Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया न्योता (View Photo)
Photo- X/@myogiadityanath

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण दिया. यह भव्य आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सीएम योगी ने महाकुंभ से जुड़ी जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक खास एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन किया है. यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज पर 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रसारित होगा.

चैनल हर दिन सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक महाकुंभ से जुड़ी खबरें और धार्मिक जानकारी साझा करेगा. प्रसार भारती के सहयोग से शुरू किया गया यह चैनल श्रद्धालुओं को महाकुंभ के हर पहलू की जानकारी देगा.

ये भी पढें: Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान, सीएम योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी

डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र की शुरुआत

सीएम योगी ने डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन किया. यह केंद्र महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को आधुनिक तकनीक के जरिए प्रदर्शित करेगा. 60,000 वर्ग फुट में फैले इस केंद्र को 12 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है. यहां वर्चुअल रियलिटी (वीआर), ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राम और एलईडी डिस्प्ले जैसी तकनीकों के जरिए समुद्र मंथन, त्रिवेणी संगम और प्रयाग महात्म्य की कहानियों को दिखाया जाएगा.

आर्थिक वृद्धि का आंकलन

महाकुंभ के आर्थिक प्रभाव पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में आयोजित कुंभ मेले ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया था. 2025 के महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक वृद्धि की उम्मीद की जा रही है.