महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीएम देवेन्द्र फडणवीस का बयान, कहा- हमने कांग्रेस और NCP को बेनकाब करने के लिए उठाया अनुच्छेद 370 का मुद्दा
देवेन्द्र फडणवीस (Photo Credits: ANI/Twitter)

मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का मुद्दा उठाने से विपक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) सहित विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र चुनाव में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया है.

फड़णवीस ने शुक्रवार रात यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है. हमारा ध्यान हमेशा विकास और राष्ट्रवाद पर रहा है. मेरे सभी भाषणों के दौरान मैंने पहले विकास के मुद्दों पर और फिर हमारे आगे आने वाले रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया.’’

यह भी पढ़ें : फडणवीस सरकार ने आखिरी कैबिनेट बैठक में लिए 37 अहम फैसले, किसानों और विकलांगों को दी बड़ी सौगात

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. गौरतलब है कि आज शाम से सभी चुनावी प्रचार थम जायेंगे.