विदेश की खबरें | मलेशिया में संभवत: गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

मध्य सेलंगोर राज्य के ‘पुत्रा हाइट्स’ में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं।

सेलंगोर के दर्जनों दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

समाचार पत्र ‘द स्टार’ ने अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि दमकल कर्मियों के अनुसार, आग संभवत: पाइपलाइन फटने से लगी।

इस बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)