Election 1st Phase Voting: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 111 साल की बुजुर्ग महिला ने दिखाया जज्बा, मतदान केंद्र जाकर डाला वोट (Watch Video)
Photo- X

Election 1st Phase Voting: लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित 111 वर्षीय एक महिला महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के एक दूरदराज के गांव में एक मतदान केंद्र तक पहुंची. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी.

अधिकारी ने कहा कि गर्मी की परवाह किए बगैर फूलमती सरकार शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन से मुलचेरा तालुका के गोविंदपुर गांव में एक मतदान केंद्र तक पहुंचीं.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 111 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र जाकर डाला वोट 

उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई "होम वोटिंग" सुविधा का उपयोग करने से इनकार कर दिया था और मतदान केंद्र पर जाने पर जोर दिया था. अधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड के विवरण के अनुसार, गोविंदपुर निवासी फूलमती सरकार का जन्म 1 जनवरी 1913 को हुआ था और उनकी उम्र 111 वर्ष है.

वह एक वीडियो में अपने एक रिश्तेदार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचतीं और वोट डालने के लिए उत्सुकता से चलती दिखाई देती हैं. गढ़चिरौली के जिलाधिकारी संजय डेन और अहेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक चुनाव अधिकारी आदित्य जिवने ने इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर अन्य मतदाताओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)