Gadchiroli: सीआरपीएफ और क्यूएटी की टीम की बड़ी कार्रवाई,टीपागढ़ से 9 आईईडी को जब्त कर किया गया नष्ट
Credit -ANI

गडचिरोली के टीपागढ़ में सीआरपीएफ और क्यूएटी की टीम ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटकों और डेटोनेटरों से भरे 6 प्रेशर कुकर, छर्रों से भरे 3 क्लेमोर पाइप को खोजा, इस दौरान टीम ने 9 आईईडी को नष्ट भी किया.

जानकारी के मुताबिक़ टिपागढ़ के इलाके में एक्सप्लोसिव और क्लेमोर की खोज के लिए एक यूनिट सी-60 और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी टीम को यहां तैनात किया गया था. टीम ने आज विस्फोटक और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर खोजें है,विस्फोटक और छर्रे से भरे 3 क्लेमोर पाइप भी मिले. यह भी पढ़े :Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली में हुआ बम धमाका, एक नाबालिग की मौत, 4 घायल

देखें ट्वीट :

इसके अलावा 3 क्लेमोर पाइप बिना किसी विस्फोटक के थे. इसके साथ ही टीम को उसी जगह से एक प्लास्टिक बैग में बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले. इस दौरान बीडीडीएस की टीम की ओर से कुल 9 आईईडी और 3 क्लेमोर पाइप को जगह पर ही नष्ट कर दिया गया. इसके साथ बाकी बरामद सामान को भी जला दिया गया.