BREAKING: किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमला! भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, इंडियन स्टूडेंट्स को घरों में रहने की सलाह
(Photo : X)

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है. उनपर हमले किये जा रहे हैं. हिंसा के बीच भारत और पाकिस्तान ने अपने छात्रों को "घरों में रहने" की सलाह दी है. भारत के किर्गिस्तान में स्थित दूतावास ने कहा कि "स्थिति फिलहाल शांत है", जबकि पाकिस्तान के मिशन ने कहा कि बिश्केक में कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रावासों पर हमला किया गया है, जहां भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्र रहते हैं.

भारतीय छात्रों को क्या सलाह दी गई?

भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों को सलाह दी है कि वे घरों में रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें. दूतावास का नंबर 0555710041 है.

13 मई को किर्गिज और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई हुई, जिसके वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन वायरल हो गया. इस घटना के बाद तनाव ने हिंसा का रुप ले लिया. हिंसा में चार पाकिस्तानी छात्रों की जान चली गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं. मामला 13 मई को एक छात्रावास में हुए एक झगड़े से शुरू हुआ, जिसमें कुछ पाकिस्तानी छात्र शामिल थे. यह झगड़ा बहुत जल्द हिंसक रूप धारण कर गया, जिसके बाद छात्रावास में उपस्थित अन्य छात्रों ने पाकिस्तानी छात्रों पर हमला कर दिया. इस हिंसा में चार पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.  यह घटना वैश्विक स्तर पर छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.