दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है...अगर ये (संविधान) चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं... तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है क्योंकि यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है..."
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, 'कल 12 बजे सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे जेल में डालना है डालिए.
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शाम करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बांदा में गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर एक जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है, और हम उसे वापस लेंगे!" यह बयान शाह की तरफ से एक कड़ा संदेश है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.
#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah addresses a public rally in Uttar Pradesh's Banda, he says, "Pakistan Occupied Kashmir belongs to India and we will get it...Congress leader Mani Shankar Aiyar says that Pakistan has an atom bomb so don't ask for PoK. But we are… pic.twitter.com/FMRGkuleoF— ANI (@ANI) May 18, 2024
उत्तराखंड के सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर है. शनिवार को धामी नई दिल्ली से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में रोड शो किया.
#WATCH | Delhi: Uttarakhand CM and BJP leader Pushkar Singh Dhami holds a roadshow in support of party's New Delhi Lok Sabha candidate Bansuri Swaraj.
Delhi will vote on May 25. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7MyNqvOAOi— ANI (@ANI) May 18, 2024
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद फिलहाल दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को कोर्ट में पेश करेगी.
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले से मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तारी के बाद विभव कुमार से दिल्ली पुलिस पूछताछ में कर रही है.
यूपी के रामपुर जिला अस्पताल की एक पुरानी इमारत में शनिवार को आग लग गई. जिस आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH | Rampur, Uttar Pradesh: Fire broke out in an old building of Rampur Hospital. Fire tenders rushed to the spot and controlled the fire. pic.twitter.com/OVLlzt1XPC— ANI (@ANI) May 18, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लियाकार्जुन खड़गे लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर मुंबई दौरे पर हैं. शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन दे रहे हैं. लेकिन देश में उनकी सरकार बनने पर वे लोगों को 10 किलो राशन देंगे.
#WATCH | Mumbai: Congress president Malliakarjun Kharge says, "PM Modi is saying that he is providing 5 kg ration to 80 crore poor. We will give 10 kg after forming the government..." pic.twitter.com/2hZwQY2h25— ANI (@ANI) May 18, 2024
यूपी की गाजियाबाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बदमाश के बीच बीती देर रात हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 3 मई को शालीमार गार्डन में टाटा स्टील के एक ब्रांड के इंडिया सेल्स प्रमुख की हत्या में शामिल था.
VIDEO | Tata Steel Executive Murder Case: “On May 17, a biker tried to escape from the police during the checking. He opened fire at us and in self-defence police also fired at him and he got injured. Later, he was admitted to the hospital. During the investigation, we found out… pic.twitter.com/aB2M5EpvDO— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, May 18, 2024: दिल्ली में लोकसभा को लेकर छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर आज से दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली में होंगे. राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सभा करने वाले हैं.
वहीं हरियाणा के नूंह में एक दुखद हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस में आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जेपी नड्डा:
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां पर नड्डा पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 7वें चरण और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जिनके परिणाम 4 जून 2024 को घोषित होंगे.