
कोलकाता, 16 दिसंबर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को रिहा न करने के विरोध में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ‘बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति’ के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सोमवार को रैली निकाली।
कोलकाता के सियालदह स्टेशन से रैली शुरू हुई और दो किलोमीटर की दूरी के बाद रानी रश्मोनी रोड पर रैली का समापन हुआ। इस दौरान रैली में शामिल हुए लोगों ने दास को रिहा करने की मांग करते हुए नारे लगाए तथा मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करवाने की मांग की।
हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास पहले बांग्लादेश स्थित इस्कॉन से जुड़े हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथ में भगवा झंडा और तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने का विरोध किया।
उन्होंने अंतरिम सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा इन हमलों के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
रैली में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि दास की गिरफ्तारी अनुचित है और जब से देश में शेख हसीना सरकार का पतन हुआ है, तब से वहां हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों तथा पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण दास को निशाना बनाया गया।
उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार यह सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक शांति और सद्भाव के माहौल में रह सकें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)