
बिजली सप्लाई कटने की वजह से दुनिया का सबसे अहम एयरपोर्ट पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को बंद करने से 1,300 उड़ानों पर असर पड़ा है.लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को बिजली पास के एक सबस्टेशन से मिलती है. गुरुवार रात नॉर्थ हाइड के इसी सब स्टेशन के एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. आग लगातार भड़कती गई, जिसकी वजह से 100 लोगों को आनन फानन में सुरक्षित जगह पर पहुंचाना पड़ा. आग की वजह से हीथ्रो एयरपोर्ट समेत करीब 17,000 घरों की बिजली गुल हो गई.
लंदन की इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, गुरुवार रात 11 बजकर 23 मिनट पर उनकी टीम को मौके पर बुलाया गया. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
बिजली कटने का सबसे बुरा असर हीथ्रो एयरपोर्ट पर पड़ा. ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग सर्विस, फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, हीथ्रो एयरपोर्ट को बंद करने का असर कम से कम 1,351 उड़ानों पर पड़ा है. हवाई अड्डे को बंद करने का एनाउंसमेंट जब किया गया, उस वक्त 120 विमान हीथ्रो के आस पास हवा में थे.
बंद हुआ यूरोप का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, "अपने यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमारे पास हीथ्रो एयरपोर्ट को 21 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रखने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. हमें लगता है कि आने वाले दिनों में भी काफी व्यवधान पड़ेगा और यात्रियों को किसी भी सूरत में एयरपोर्ट खुलने तक इस हवाई अड्डे पर नहीं आना चाहिए."
यात्रियों की संख्या के लिहाज से हीथ्रो दुनिया का पांचवां और यूरोप का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. 2024 में हीथ्रो एयरपोर्ट से 8.39 करोड़ मुसाफिरों ने विमान यात्रा की. 227 जगहों को खुद से जोड़ने वाला हीथ्रो को दुनिया का 'मोस्ट कनेक्टेड' हवाई अड्डा भी कहा जाता है.
भारत समेत कई देशों की उड़ानों पर असर
ऑनलाइन ट्रैकिंग सर्विसेज के डाटा के मुताबिक, हीथ्रो की तरफ बढ़ रही कई फ्लाइटों को गेटविक, पेरिस, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा डाइवर्ट किया जा चुका है. लंदन के गेटविक एयरपोर्ट ने भी सिंगापुर, जोहानिसबर्ग, लागोस, कैप टाउन और दोहा से हीथ्रो के लिए निकली सात फ्लाइट्स को अपने यहां उतराने की पुष्टि की है.
भारत और हीथ्रो के बीच हर दिन कई फ्लाइट्स ऑपरेट होती है. इनमें ब्रिटिश एयरवेज और एयर इंडिया की फ्लाइट्स शामिल हैं. एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद को लंदन से जोड़ती हैं. एयर इंडिया ने हीथ्रो की कुछ उड़ानों को रद्द किया है और कुछ को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट डाइवर्ट कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, लंदन के गेटविक एयरपोर्ट से जुड़ी फ्लाइट्स पर असर नहीं पड़ा है.
नेशनल ग्रिड के प्रवक्ता के मुताबिक आग ने कई अहम मशीनों और उपकरणों को खराब कर दिया है. बिजली कंपनी का कहना है कि जल्द से जल्द पावर सप्लाई बहाल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें कितना वक्त लगेगा, यह नहीं कहा जा सकता है.
लंदन की फायर ब्रिगेड के मुताबिक, गुरुवार रात लगी आग को बुझाने में 10 फायर इंजन और 70 दमकलकर्मी जुटे हैं. सुबह छह बजे के आस पास भी आग की लपटें देखी गईं.
ओएसजे/सीके (एएफपी, डीपीए)