देश की खबरें | दिल्ली: फर्जी चिकित्सक बनकर एम्स के छात्रावास से गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार अप्रैल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के छात्रावास के कमरों से फर्जी चिकित्सक बनकर आभूषण चुराने के आरोप में 43 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद की निवासी है, जिसके पास मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और विज्ञान में स्नातक की डिग्री है तथा वह एक निजी अस्पताल में लैब सहायक के रूप में काम कर चुकी है। उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, चिकित्सकों द्वारा पहनी जाने वाली सफेद कोट पहने महिला ने सख्त सुरक्षा न होने का फायदा उठाया और एम्स के छात्रावास में दाखिल हो गई।

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘वह संदेह के दायरे में आने से बचने के लिए एम्स परिसर में घूमने के लिए चिकित्सक दिखाने वाला सफेद कोट पहनती थी और छात्रावास के उन कमरों में जाती थी जिनके दरवाजे अक्सर खुले रहते थे।’’

चौहान ने बताया कि हौज खास पुलिस ने एक चिकित्सक की शिकायत के आधार पर 27 मार्च को भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में बताया कि आरोपी महिला ने छात्रावास के कमरे से दो सोने की चेन, एक सोने का कंगन, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बालियां, 20,000 रुपये नकद और 700 मलेशियाई मुद्रा चोरी की है।

पुलिस ने एम्स परिसर में लगे करीब 100 कैमरों की जांच की। इसमें महिला छात्रावास के विभिन्न कमरों में घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने महिला द्वारा इस्तेमाल किए गए स्कूटर की पहचान की। पुलिस ने वाहन के पंजीकरण विवरण के आधार पर गाजियाबाद के बृज विहार स्थित महिला के आवास पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)