देश की खबरें | बंगाल: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

झालदा/कोलकाता, 24 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन के सम्मान में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा कस्बे में बृहस्पतिवार को हजारों लोगों ने एक विशाल तिरंगा लेकर मार्च निकाला।

कोलकाता में भी एक आतंकवाद विरोधी रैली निकाली गई, जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने के लिए एकत्र हुए।

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हो गयी थी। हमले में जान गंवाने वालों में हैदराबाद में तैनात आईबी के 33 वर्षीय ‘सेक्शन ऑफिसर’ मनीष रंजन भी शामिल थे।

झारखंड के रांची हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह रंजन के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया और फिर लगभग 50 किलोमीटर दूर झालदा ले जाया गया।

झालदा में 3,000 से अधिक शोक संतप्त लोग ‘अमर रहे’ के नारे लगाते हुए रंजन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

मजूमदार व महतो ने पुष्पांजलि अर्पित की और रंजन के शोकाकुल माता-पिता को सांत्वना दी।

रंजन के पिता एमके मिश्रा सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं और उनकी मां इस दुखद समाचार मिलने के बाद से बिस्तर पर हैं।

मजूमदार ने कहा, “हिंदू समुदाय के निहत्थे, निर्दोष पर्यटकों पर इस तरह के जघन्य हमलों में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्हें (आतंकियों को) उकसाने वालों की भी पहचान की जाएगी और उन्हें उचित सजा दी जाएगी।”

इस दौरान भीड़ ने न्याय और त्वरित कार्रवाई की मांग दोहराई।

इस बीच, कोलकाता में सैकड़ों लोगों ने पार्क सर्कस मैदान से सियालदह तक शांति रैली में हिस्सा लिया।

इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी के नेतृत्व में लोगों ने पहलगाम पीड़ितों के लिए न्याय और कश्मीर घाटी में अशांति भड़काने वाले पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)