देश की खबरें | देवरिया में बडे़ भाई की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी बेटियां हिरासत में

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पगरा गांव में दो भाइयों सुकई चौहान (65) और दुधई चौहान में भूखंड को लेकर विवाद था।

उसने बताया कि जब सुकई शनिवार रात गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था, तभी दुधई एवं उनके परिवार के लोगों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से घायल सुकई को उसके परिजन देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसने बताया कि देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और मुख्य आरोपी दुधई, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया है।

वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)