
Delhi Building Collapse Update: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास नवनिर्मित चार मंजिला इमारत सोमवार शाम को ढह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से अब तक 12 लोगों को निकाला गया है, अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 200 वर्ग गज में फैली एक इमारत ढह गई है.
बयान में कहा गया, ‘‘ शाम 6:58 बजे सूचना मिली. बचाव अभियान जारी है। पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई. यह भी पढ़े: Delhi Building Collapse Video: दिल्ली में भीषण आग लगने के बाद कुछ ही सेकेंड में ताश के पत्ते की तरह गिरी 3 मंजिला इमारत, सभी सुरक्षित
दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत
#UPDATE | 2 people lost their lives after a four-storey building collapsed in Delhi's Burari area yesterday: Delhi Police
Rescue operation is still going on. So far 12 people have been rescued. https://t.co/vm1i60ZlQP
— ANI (@ANI) January 28, 2025
दिल्ली में बिल्डिंग गिरी:
VIDEO | A newly constructed four-storey building came crashing down Monday evening in north Delhi's #Burari, officials said, adding 12 people have been rescued. Morning visuals from the incident site as rescue work continues.#DelhiNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/SwazCTIi6D
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2025
उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)