
Pakistan Sindh Violence: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में छह नहरों और कॉरपोरेट खेती की योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. यहां नवाशहरो फिरोज जिले में मंगलवार को राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. दरअसल, प्रदर्शनकारी मोरो तहसील में नेशनल हाईवे जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें हाईवे जाम करने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया तो हालात बिगड़ गए. फिर जमकर बवाल हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रकों को लूटा और तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें एक ऑयल टैंकर भी शामिल था.
ये भी पढें: चीन-पाकिस्तान की नई चाल! CPEC को अफगानिस्तान तक ले जाने की तैयारी, तालिबान सरकार से मिलाया हाथ
पाकिस्तान के सिंध में हिंसक प्रदर्शन
पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का घर प्रदर्शनकारियों ने जलाया। सिंधु नदी का पानी डाइवर्ट करने की योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की। नौशेहरो फिरोज में पुलिस और राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में झड़प, 2 मरे, कई घायल। स्थानीय लोग नहर निर्माण से नाराज,… pic.twitter.com/8NxHmpeMFk
— Ashish rai (@journorai) May 21, 2025
गृहमंत्री जियाउल हसन लांझर के घर पर लगाई आग
सबसे बड़ी घटना तब हुई जब गुस्साए प्रदर्शनकारी सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांझर के घर जा पहुंचे. उन्होंने घर के कमरों और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया, एसी तक छत से नीचे फेंक दिए. हालात तब काबू में आए जब मंत्री के घर पर और गार्ड्स पहुंचे और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग यूरिया से भरे ट्रक पर चढ़े हुए हैं, बैग नीचे फेंक रहे हैं. कुछ लोग मोटरसाइकिल पर बैग लेकर भाग रहे हैं. बाद में ट्रक को जला भी दिया गया.
हिंसा के चलते कई घंटों तक ट्रैफिक रहा ठप
इस हिंसा के चलते कई घंटों तक दोनों ओर का ट्रैफिक ठप रहा. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की फायरिंग से उनके दो साथी, इरफान लघारी और जाहिद लघारी की मौत हो गई. वहीं, कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एक को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में घुसने नहीं दिया गया.
भीड़ में कुछ लोग डंडों से लैस होकर पेट्रोल पंप मैनेजर के कमरे में घुस आए और नकदी लूट ली. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें प्रदर्शनकारी पुलिसवालों को पीटते और गालियां देते नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस आंसू गैस और हवाई फायरिंग से जवाब दे रही है.
क्या है विवादित प्रोजेक्ट?
दरअसल, पाकिस्तान की संघीय सरकार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में, सिंध में सिंचाई के लिए 6 नहरें बनाने की योजना लेकर आई थी. इसकी लागत करीब 750 मिलियन डॉलर (211.4 अरब रुपये) थी. इससे चोलिस्तान रेगिस्तान में 4 लाख एकड़ जमीन को खेती के लायक बनाया जाना था.
लेकिन पीपीपी और सिंध की राष्ट्रवादी पार्टियां इस योजना का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि इससे सिंध को मिलने वाला पानी कम हो जाएगा और सूखे की स्थिति और खराब हो जाएगी. बीते महीने CCI ने इस योजना को खारिज कर दिया, लेकिन प्रदर्शन अभी भी जारी हैं.