बिजनेस (Business) करना एक चैलेंजिंग काम है और उससे भी मुश्किल है किसी बिजनेस की शुरुआत करना. इन्वेस्टर (Investor) और एंट्रप्रेन्योर (Entrepreneur) के पास बिजनेस शुरू करने के लिए कई सारे देशों के ऑप्शन होते हैं लेकिन किस देश में बिजनेस शुरू करने से ज्यादा फायदा होगा. ये तय करना मुश्किल काम है. अगर आप बिजनेस करने के शौकीन हैं या आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यहां आपको बिजनेस शुरू करने के लिए टॉप 5 देशों (Top 5 Countries) के बारे में बताया जा रहा है. टॉप 5 देशों की यह रैंकिंग ग्लोबल परसेप्शन के एक सर्वे (Survey) पर आधारित है. सस्ता (Affordable), कम मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट, दुनिया के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी और पूंजी के लिए आसान पहुंच जैसी विशेषताओं के आधार पर इन टॉप 5 देशों की रैंकिंग की गई है.
1. थाइलैंड
बिजनेस शुरू करने के लिहाज से पहले नंबर पर थाइलैंड का नाम आता है. दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक है. थाइलैंड के पूर्वी बॉर्डर पर लाओस और कम्बोडिया, दक्षिणी बॉर्डर पर मलेशिया और पश्चिमी बॉर्डर पर म्यांमार है. थाइलैंड की आबादी करीब सात करोड़ है. थाइलैंड की जीडीपी 455.2 बिलियन डॉलर है.
2. भारत
भारत बिजनेस शुरू करने के लिहाज से दूसरे स्थान पर आता है. साल 2018 में 80 देशों की रैंकिंग में भारत 9वें स्थान पर था. भारत की कुल आबादी करीब 130 करोड़ है. चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत है. भारत की जीडीपी 2.6 ट्रिलियन डॉलर है.
3. चीन
दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक चीन बिजनेस शुरू करने के लिए तीसरे नंबर पर आता है. चीन दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश है. चीन की कुल आबादी करीब 140 करोड़ है. चीन की जीडीपी 12.2 ट्रिलियन डॉलर है. यह भी पढ़ें- इस देश में अपनी पत्नियों को जान बुझकर बदसूरत कर देते हैं पति, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
4. सिंगापुर
सिंगापुर बिजनेस शुरू करने के लिहाज से चौथे नंबर पर आता है. सिंगापुर के बंदरगाह दुनिया के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक हैं. सिंगापुर में अभी करीब 56 लाख लोग रहते हैं जिनकी संख्या 2030 तक 69 लाख हो जाएगी. सिंगापुर की जीडीपी 323.9 बिलियन डॉलर है.
5. मेलशिया
बिजनेस शुरू करने के लिहाज से पांचवे नंबर पर मलेशिया का नाम आता है. मलेशिया तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला एक छोटा देश है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर है. मलेशिया की जनसंख्या 3 करोड़ 16 लाख के करीब है. मलेशिया की जीडीपी 314.5 बिलियन डॉलर है.