Sudan Dengue Fever: सूडान में डेंगू बुखार के 2,500 से अधिक मामले दर्ज; मंत्रालय
Representational Image | Pixabay

खार्तूम, 18 अक्टूबर : सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के पांच राज्यों में डेंगू बुखार के 2,520 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13 की मौत हो गई. मंत्रालय ने कहा कि खार्तूम, उत्तरी कोर्डोफन, कसाला, गेदारेफ और सिन्नर राज्यों में संक्रमण की सूचना मिली है. इसके साथ ही उन्‍होंंने महामारी से निपटने के अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू बुखार एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों के काटने से लोगों में फैलता है. यह ट्रॉपिकल और सबट्रॉपिकल क्लाइमेट (उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु) में अधिक फैलता है. अधिकांश संक्रमित व्यक्तियों में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते. इसमें आमतौर पर तेज बुखार, सिरदर्द, पेट में तेज दर्द, मतली, उल्टी, थकान, त्वचा पर लाल चकत्ते, निम्न रक्तचाप और सांस लेने में कठिनाई होती है. मगर गंभीर मामलों में डेंगू बुखार घातक हो सकता है. यह भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए सेल्‍फ एग्जामिनेशन और स्क्रीनिंग जरूरी: विशेषज्ञ

अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से, हैजा, मलेरिया, खसरा और डेंगू बुखार जैसी महामारियां फैल गई हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की मौतें हुई हैं. मानवीय मामलों के समन्वय हेतु संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के नवीनतम अनुमान के अनुसार, इस संघर्ष के परिणामस्वरूप लगभग 20,000 लोगों की मृत्यु हुई है, हजारों लोग घायल हुए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.