Pune Metro Update: पुणे मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, हिंजवड़ी-बालेवाड़ी रूट पर सेवा सितंबर 2025 से शुरू होने की संभावना, IT कर्मचारियों को यात्रा को लेकर बड़ी राहत!
(Photo Credits ANI)

Pune Metro Update:  पुणे में रहने वाले लोगों के साथ-साथ वहां की IT कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुणे मेट्रो विकास प्राधिकरण (PMRDA) ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कि 13 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन-3 का मेगापोलिस सर्कल से बालेवाड़ी फाटा तक का हिस्सा सितंबर 2025 तक चालू हो सकता है. यह प्रोजेक्ट PMRDA और पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड (टाटा-सीमेंस के नेतृत्व में) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया जा रहा है. इस काम के लिए निर्माण कार्य नवंबर 2021 से शुरू हुआ था और इसे दो चरणों में पूरा किया जा रहा है.

हाल ही में सफल ट्रायल रन

इस रूट पर सेवा शुरू करने को लेकर पुणे मेट्रो विकास प्राधिकरण (PMRDA) ने हाल ही में सफल ट्रायल रन पूरा किया है. सफल ट्रायल के बाद आयुक्त योगेश म्हासे ने बताया कि मेगापोलिस सर्कल से बालेवाड़ी फाटा तक के 13 किलोमीटर ट्रैक का सिविल निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, 13 स्टेशनों का ढांचा तैयार है, और चढ़ाई-उतार, फिनिशिंग व अन्य सुविधाओं का काम अंतिम चरण में है इस रूट पर सेवा शुरू करने को लेकर सफल ट्रायल रन हो चूका हैं. जिस रूट पर सेवा सितंबर 2025 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना हैPune Metro Line 3: पुणे ट्रैफिक से राहत के लिए बड़ा कदम, शिवाजीनगर-हिंजावाड़ी रूट पर मेट्रो लाइन 3 ने पूरा किया पहला ट्रायल रन

पुणे मेट्रो लाइन 3 में कुल 23 स्टेशन

अधिकारियों के अनुसार दोनों चरण के मेट्रो की कुल लम्बाई 23.3 किलोमीटर है. इनके बीच  कुल 23 स्टेशन आएंगे. पहले चरण में 13 किलो मीटर में मंत्रों सेवा शुरू की जा रही हैं.

दूसरे चरण की सेवा मार्च 2026 तक शुरू होने की उम्मीद

पहले चरण की सेवा शुरू होने के बाद दूसरे चरण की सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी. इसके  बारे में म्हासे ने बताया कि हम सितंबर 2025 तक पहले चरण में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं.  शेष कार्य जैसे आंतरिक फिनिशिंग, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा जांच अगले कुछ हफ्तों में पूरी कर ली जाएगी.” PMRDA के अनुसार, पूरी मेट्रो लाइन-3 मार्च 2026 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी.

मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा मेट्रो का विस्तार

बताना चाहेंगे कि मुंबई के बाद पुणे में मेट्रो का विस्तार तेजी के साथ हो रहा हैं. मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा लोग मेट्रो से सफ़र कर रहा हैं. ऐसे में पुणे शरह में मेट्रो का विस्तार होने से जहां लोगों को सफ़र को लेकर सहूलियत हो रही हैं. वहीं पुणे से ज्यादा से ज्यादा मेट्रो की सेवा शुरू होने से शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी.