दुनिया जानती है कि पाकिस्तान बंटवारे से पहले भारत का ही हिस्सा था. लेकिन 1947 के बाद भारत से अलग होकर पाकिस्तान बना. आज भी पाकिस्तान में हिन्दू रहते हैं और पाक में भी कई प्राचीन मंदिर है. इन्हीं मंदिरों में एक है भगवान हुनमान की पंचमुखी मंदिर (Panchmukhi Hanuman Mandir ), कहते हैं इस मंदिर में लोगों की मुराद जरुर पूरी होती है. भगवान हनुमान का यह मंदिर कराची में है. जहां खुदाई के दौरान तकरीबन 1500 साल पुरानी भगवान गणेश, महादेव और हनुमान जी की मूर्ति निकली हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक खुदाई के दौरान ये मूर्तियां मिली हैं.
बता दें कि भगवान हनुमान के इस मंदिर के आसपास अवैध कब्जे को हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान खुदाई जब शुरू हुई तो महज चार से पांच फीट के अंदर ही तकरीबन 8 प्राचीन मूर्तियां मिली. जिसमें भगवान हनुमान, भोलानाथ, नंदनी, गणेश की मूर्ति मिली. भगवान गणेश की मूर्ति उस वक्त मिली जब भारत समेत अन्य देशों में रहने वाले हिन्दू गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहे थे.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान: बंटवारे के बाद पहली बार खुला 1,000 साल पुराना शवाला तेजा सिंह मंदिर का द्वार, पिछले 72 साल से था बंद
The 1500years old statues r found 4m d Punch Mukhi Hanuman Temple during excavation in Karachi Pakistan.The Statues of Shiva,Gunesh n Hanman pic.twitter.com/1XJftM5YzJ
— Ramesh Jaipal (@RameshJaipal) September 2, 2019
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के सियालकोट में 1,000 साल पुराना हिंदू मंदिर बंटवारे के बाद पहली बार ‘पूजा’ के लिए खोला गया था. दिवंगत लेखक राशिद नियाज के द्वारा लिखी गई हिस्ट्री ऑफ सियालकोट के मुताबिक यह मंदिर 1,000 साल पुराना है और लाहौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर शहर के धारोवाल क्षेत्र में है. इस मंदिर का नाम शवाला तेजा सिंह मंदिर है.