Sagar Karande Cyber Fraud: मराठी अभिनेता सागर कारंडे के साथ 61 लाख की साइबर ठगी, जानिए कैसे हुआ ऑनलाइन फ्रॉड (Watch Video)
Sagar Karande (Photo Credits: Instagram)

Sagar Karande Cyber Fraud: मराठी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता सागर कारंडे एक साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. खबरों के अनुसार, 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए फंसाया गया. इस चौंकाने वाली घटना के बाद मराठी फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल बना हुआ है.

सागर कारंडे को एक महिला द्वारा वॉट्सऐप पर संपर्क किया गया, जिसमें उन्हें इंस्टाग्राम पेज लाइक करने के बदले पैसे देने का लालच दिया गया. शुरुआत में उन्हें 150 प्रति लाइक के हिसाब से भुगतान करने का वादा किया गया. महिला ने उन्हें कुछ लिंक भेजे और पेज लाइक करने को कहा और इसी लालच में एक्टर फंस गए. घटना के बाद सागर कारंडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम विभाग ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के ऑनलाइन स्कैम हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें?

कोई भी इन्वेस्टमेंट स्कीम जो बिना मेहनत के ज्यादा पैसे कमाने का दावा करे, उसमें निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच करें. अगर कोई इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने की स्कीम बताता है, तो सतर्क रहें और बिना जांच-पड़ताल के पैसे न लगाएं. किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. यदि किसी तरह की ठगी हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके.