South Africa Beat England, ICC Champions Trophy 2025 11th Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs England National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 11th Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो का मैच था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) कर रहे थीं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर थीं. South Africa vs England, ICC Champions Trophy 2025 11th Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 179 रनों पर समेटा, मार्को जानसन और वियान मूल्डर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें SA बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 37 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 90 के पार ले गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ने 38.2 ओवरों में महज 179 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 44 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. जो रूट के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए.

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को स्टार आलराउंडर मार्को जानसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन और वियान मूल्डर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मार्को जानसन और वियान मूल्डर के अलावा केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 180 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 11 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महज 29.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रासी वैन डेर डुसेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान रासी वैन डेर डुसेन ने 87 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 64 रन बटोरे.

वहीं, इंग्लैंड की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. जोफ्रा आर्चर के अलावा आदिल राशीद ने एक विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 179/10, 38.2 ओवर (फिलिप सॉल्ट 8 रन, बेन डकेट 24 रन, जेमी स्मिथ 0 रन, जो रूट 37 रन, हैरी ब्रूक 19 रन, जोस बटलर 21 रन, लियाम लिविंगस्टोन 9 रन, जेमी ओवरटन 11 रन, जोफ्रा आर्चर 25 रन, आदिल राशिद 2 रन और साकिब महमूद नाबाद 5 रन.)

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (कगिसो रबाडा 1 विकेट, मार्को जानसन 3 विकेट, केशव महाराज 2 विकेट, वियान मूल्डर 3 विकेट और लुंगी एनगिडी 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 181/3, 29.1 ओवर (रयान रिकेल्टन 27 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 0 रन, रासी वैन डेर डुसेन नाबाद 72 रन, हेनरिक क्लासेन 64 रन और डेविड मिलर नाबाद 7 रन.)

इंग्लैंड की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 2 विकेट, आदिल राशिद 1 विकेट).