Next Pandemic: अगली महामारी का आना तय, टॉप ब्रिटिश वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, कहा- हम तैयार नहीं है
Representational Image | PTI

Next Pandemic: ब्रिटिश सरकार के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने चेतावनी दी है कि दुनिया जल्दी ही एक और महामारी का सामना करने जा रही है और इसे रोकना तकरीबन नामुमकिन है. वालेंस ने चेतावनी देते हुए है कि एक और महामारी का आना निश्चित है. ऐसे में सरकार को इस ओर से पीठ करने की बजाय तैयारियों को प्राथमिकता देने की जरूरत है. वालेंस का मानना है कि इलाज तक पहुंच और टीका कठोर उपायों की जररूत को कम कर सकता है, जैसा कि कोरोना महामारी के दौरान करने को मजबूर होना पड़ा था. What is Disease X: दुनिया में तबाही मचाएगी नई महामारी, कोरोना से 20 गुना खतरनाक होगी डिजीज एक्स; हो सकती हैं 5 करोड़ मौतें.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, हे फेस्टिवल में बोलते हुए वालेंस ने कहा कि आने वाले समय में चुनाव के बावजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने पर भी जोर देने की जरूरत है. वालेंस के अनुसार, सबसे महत्वपूर्ण मामलों में से एक उभरते खतरों का शीघ्र पता लगाने के लिए बेहतर निगरानी की व्यवस्था स्थापित करना है. उन्होंने 2021 में जी7 नेताओं को अपना संदेश दोहराते हुए त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि आसानी से उपलब्ध निदान, टीके और उपचार कोविड दौरान देखे गए कठोर उपायों की आवश्यकता को रोक सकते हैं.

बता दें कि बीते कुछ सालों में कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जो दहशत फैलाई है उसे कोई भूल नहीं सकता है. ऐसे में ऐसे में वालेंस की चेतावनी ने एक बार फिर चिंता को बढ़ा दिया है.

अगली महामारी के लिए तैयारी जरूरी 

पैट्रिक वालेंस ने महामारी की तैयारियों के लिए फंडिंग में कटौती के खिलाफ चेतावनी दी, सिर्फ इसलिए कि कोई तत्काल खतरा नहीं है. वालेंस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महामारी समझौते को एक सकारात्मक कदम के रूप में भी उल्लेख किया, लेकिन फोकस और तात्कालिकता की कमी की आलोचना की. उन्होंने आगाह किया कि यदि महामारी संबंधी तैयारियां जी7 और जी20 के एजेंडे से बाहर हो गईं, तो दुनिया अगले प्रकोप के लिए तैयार नहीं होगी.