What is Disease X: कोरोना महामारी के भयानक मंजर को आजतक कोई भूल नहीं पाया है. इस महामारी ने दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले ली. डब्ल्यूएचओ के डेटा के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना से लगभग 70 लाख मौते हुई थीं. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप अब खत्म हो गया लेकिन दुनिया के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है. इस नई आफत का नाम डिजीज एक्स (Disease X) है. चिंता की बात यह है यह बीमारी कोरोना से 20 गुना अधिक खतरनाक है. इस खबर से दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट टेंशन में हैं. यूके के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स के बारे में कहा है, 'जल्द ही एक नई महामारी देखने मिल सकती है जो कोविड-19 से भी अधिक घातक साबित होगी.' New Deadly Bat Virus: थाईलैंड में मनुष्यों में फैलने की क्षमता वाला नया घातक चमगादड़ वायरल पाया गया: रिपोर्ट.
यूके वैक्सीन टास्कफोर्स की चेयरमैन रहीं हेल्थ एक्सपर्ट केट बिंघम (Kate Bingham) का कहना है, ‘डिसीज एक्स कोरोना वायरस से कई गुना अधिक घातक हो सकती है और यह लगभग 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है.’ डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में, केट बिंघम (Kate Bingham) ने कहा कि नया वायरस 1919-1920 के विनाशकारी स्पेनिश फ्लू के समान प्रभाव डाल सकता है.
डिसीज एक्स को कोरोना से भी खतरनाक माना जा रहा है. यहां हम आपको बता रहे हैं डिसीज एक्स क्या है, इसे कोरोना से घातक क्यों माना जा रहा है और किस तरह यह करोड़ो लोगों की मौत का कारण बन सकता है.
Disease X क्या है?
डिजीज एक्स वास्तव में किसी बीमारी का नाम नहीं है. यह एक टर्म है जिसका इस्तेमाल ऐसी बीमारी के लिए किया गया है जो तेजी से फैल सकती है और इसकी खबर मेडिकल साइंस में किसी को नहीं होती है. भविष्य में होने वाली एक काल्पनिक बीमारी के बारे में बताने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस बीमारी को लेकर ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि भविष्य में यह बीमारी एक खतरनाक महामारी का रूप ले सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भविष्य में एक बीमारी बेहद तेजी से फैलेगी और लाखों-करोड़ों लोगों की मौत का कारण बनेगी.
WHO ने एक अज्ञात बीमारी के रूप में 'Disease X' का उल्लेख किया, जिसमें महामारी की संभावना है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, डिजीज एक्स एक नया एजेंट हो सकता है, यह एक वायरस, एक बैक्टीरिया या फंगस हो सकता है.
जूनोटिक बीमारी फिर बरपाएगी कहर
Disease X आरएनए वायरस की तरह जूनोटिक बीमारी से संबंधित हो सकता है यानी यह जंगली या घरेलू जानवरों में होगा और फिर उनसे इंसानों में फैलने की उम्मीद लगाई जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जानवरों के बीच वायरस का एक विशाल भंडार घूम रहा है जो एक नई संक्रामक बीमारी का सोर्स बन सकता है. इबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 जूनोटिक प्रकोप थे.
कैसे होगा Disease X का इलाज
अभी तक के रिसर्च के आधार पर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा है कि Disease X का कोई इलाज दुनिया में नहीं होगा. केट बिंघम ने कहा है कि अगर दुनिया को डिजीज एक्स के खतरे से निपटना है, तो बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के लिए तैयार होना होगा और तय समय में खुराक देनी होगी. WHO ने भी इस बात पर जोर दिया था कि डिजीज एक्स रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. इसका इलाज ढूंढने के लिए दुनियाभर के मेडिकल एक्सपर्ट सभी संभावित उपाय और शोध कर रहे हैं.