Pakistan का तालिबान प्रेम, इमरान खान के मंत्री बोले- हमने उनके लिए सब कुछ किया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) कब्जा कर चुका है. तालिबान को इन सबमें पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार में मंत्री शेख राशिद ने खुले तौर पर तालिबान का समर्थन किया और कहा कि हम तालिबानी नेताओं के संरक्षक हैं. पाकिस्तानी सरकार में मंत्री शेख राशिद ने कहा कि हमने तालिबान के नेताओं की लंबे वक्त तक संरक्षण दिया. उन्होंने हमारे यहां शरण ली, शिक्षा ली और यहां घर बनाया. पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि हमने तालिबान के लिए सबकुछ किया है. Afghanistan: अफगानिस्तान में हो सकता है गृह युद्ध - विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी.

शेख राशिद ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस्लामाबाद लंबे समय से तालिबान का संरक्षक रहा है. राशिद ने कहा कि हमने संगठन को आश्रय देकर उसे मजबूत करने का काम किया. राशिद ने आगे कहा कि हमने तालिबान को पाकिस्तान में आश्रय, शिक्षा और घर दिया है. हमने उनके लिए सब कुछ किया है.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान को समर्थन देने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार तालिबान के समर्थन में और उसकी तारीफ करने वाले बयान दिए जा रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद कई बार तालिबान के समर्थन में अपने दिल की बात कह चुके हैं. पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने तालिबान को पनाह दी है और हथियार मुहैया कराए हैं. पाकिस्तान पर आरोप है कि उसने दोबारा तालिबान के उभरने में काफी मदद की है.