ISRO के वैज्ञानिक तपन मिश्रा का बड़ा खुलासा, जहर देकर उन्हें मारने की हुई थी कोशिश
इसरो के वैज्ञानिक तपन मिश्रा (Photo Credits Facebook)

इसरो (ISRO) के वैज्ञानिक और अहमदाबाद स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के पूर्व निदेशक तपन मिश्रा (Tapan Misra) ने अपने बारे में एक बड़ा ने खुलासा किया हैं. उनके अपने बयान में कहा कि उन्हें  23 मई 2017 में जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. तपन मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया है. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उन्हें किसने और कब जहर दिया था. तपन मिश्रा ने  अपने बारे में यह खुलासा करते हुए कहा है कि जब वो बेंगलुरु के इसरो हेडक्वाटर में एक प्रमोशन इंटरव्यू में गए थे, वहां पर उन्हें नास्ते के लिए दिए गए डोसा के साथ चटनी में जहर मिलाया गया था. जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई.

तपन मिश्रा अपने बारे में यह खुलासा करते हुए अपने हाथ और पैरों की तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने कहा  बेंगलुरु से अहमदाबाद वापस आने के  बाद उनको एनल ब्लीडिंग हो रही थी. उनको अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. त्वचा निकल रही थी. हाथों और पैर की उंगलियों से नाखून उखड़ने लगे थे. न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे हापोक्सिया, हड्डियों में दर्द, सेंसेशन, एक बार हल्का दिल का दौरा, आर्सेनिक डिपोजिशन और शरीर के बाहरी और अंदरूनी अंगों पर फंगल इंफेक्शन हो रहा था. यह भी पढ़े: लैंडर विक्रम का जमीनी संपर्क टूटने के बाद इसरो अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चंद्रमा की कक्षा में सुरक्षित

वैज्ञानिक मिश्रा ने अपने बारे में यह भी यह भी बताय  कि उन्होंने अपना इलाज जायडस कैडिला अहमदाबाद, टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुबंई और दिल्ली के एम्स में करवाया. उनके इस इलाज में दो साल का समय लगा और काफी पैसे भी खर्च हुए. वैज्ञानिक तपन मिश्रा अपने बारे में इन बातों का खुलासा करते हुए सबूत के तौर पर अस्पतालों के जांच रिपोर्ट और अपने हाथ-पैर के कुछ फोटो भी फेसबुक पर पोस्ट किए हैं.

तपन मिश्रा इसरो के वहीं वैज्ञानिक हैं. जिन्होंने सैटेलाइट बनाने में निजीकरण का विरोध का किया था. जिसके बाद इसरो के  चेयरमैन सीवन ने उन्हें अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (SAC) के निदेशक पद से हटाकर बंगलूरू स्थित मुख्यालय में बतौर वरिष्ठ सलाहकार नई नियुक्ति का आदेश जारी किया है.