नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. अमेज़न (Amazon) और वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को इससे झटका लग सकता है. खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो ( Reliance Jio) एक नए "सुपर ऐप" पर काम कर रहा है. इस सुपर ऐप के माध्यम से ग्राहकों को 100 से अधिक सेवाएं दी जाएंगी.
बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत में फिलहाल 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को सर्विसेज उपलब्ध करा रही है, इसके डेटा और वॉइस ट्रैफिक में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय 'सुपर ऐप' लॉन्च करने से रिलायंस (Reliance Jio) भारत का वीचैट (WeChat) बनाने के मामले में दबदबे वाली पोजिशन में आ जाएगा, जहां स्नैपडील, पेटीएम, फ्रीचार्ज, फ्लिपकार्ट और हाइक नाकाम हो गए हैं. यह भी पढ़े-Reliance Jio GigaFiber का स्पेशल ऑफर, सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी कॉम्बो पैक
खबरों के अनुसार, इस समय अगर "सुपर ऐप" लॉन्च होता है तो रिलायंस (Reliance) अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होगा. जियो (Jio) का विशाल ग्राहक बेस और जियो डिवाइसेस की बाजार पर पकड़, इसको और मजबूत बनाएगी. एक के बाद एक अधिग्रहण और निवेश के जरिए रिलायंस (Reliance) को बाजार पर अपनी पकड़ बनाने में मदद मिली है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) के "सुपर ऐप" से ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान सभी एक ही स्थान पर हो सकेंगे.यह भी पढ़े-Reliance Jio अपने नए JioPhone 3 को जल्द कर सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
बता दें कि भारत (India) के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट के 2021 तक 84 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो कि 2017 में 24 अरब डॉलर के स्तर पर था. यह बात डेलॉयट इंडिया और रीटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की संयुक्त रिपोर्ट में कही गई है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की मानें तो नया कॉमर्स प्लैटफॉर्म देश भर में करीब 3 करोड़ मर्चेंट्स की जिंदगी बदल देगा.