भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मार्केट है. यही वजह है कि एप्पल से लेकर सैमसंग तक दुनिया की सभी बड़ी मोबाइल फोन निर्माण करने वाली कंपनी भारत में व्यापार करती हैं. भारत में उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है. मगर भारत की मोबाइल फोन कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) सभी विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. रिलायंस जिओ ने अपने शानदार ऑफर्स के जरिये लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं. ख़बरों की माने तो रिलायंस Jio इस साल अपने JioPhone सीरीज का अगला स्मार्टफोन JioPhone 3 लॉन्च कर सकता है.
बता दें कि JioPhone को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था. कंपनी पिछले साल JioPhone 2 लेकर आई थी. JioPhone 3 कंपनी का तीसरा फोन होगा. फीचर फोन सेगमेंट में Jio ने तेजी से तरक्की की है.
यह भी पढ़े: Reliance Jio फिर धमाल मचाने को तैयार, लॉन्च करेगा 5G सर्विस के साथ 5G हैंडसेट
JioPhone 3 में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है. इस फोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हो सकता है. इसके अलावा इसमें QWERTY की-बोर्ड भी दिया जा सकता है ताकि इसे फीचर फोन की तरह भी इसतेमाल किया जा सके. जियोफोन 3 से जुड़ी कम जानकारी सामने आई है और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है. इसकी कीमत 4500 रुपये हो सकती है.