रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. रिलायंस जियो के पास इस साल के अलावा 2020 के लिए भी बड़े प्लान हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो इस साल फाइबर टू द होम (FTTH) सर्विस जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) की कमर्शियल लॉन्च की तैयारी में है. वहीं, 2020 में रिलायंस जियो 5G सर्विस (5G Service) लॉन्च करने जा रहा है. 5G सर्विस को लेकर बातचीत 2017 से ही चल रही है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो अगले साल अप्रैल महीने में 5G हैंडसेट (5G Handset) के साथ 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इस साल जुलाई महीने में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होने के बाद रिलायंस जियो 5G सर्विस को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर देगा. रिलायंस जियो 5G सर्विस के साथ 5G हैंडसेट भी लॉन्च करेगी ताकि 5G हैंडसेट के अभाव में यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने में कोई समस्या न हो. जियो 4G की तरह कंपनी 2020 में 5G लॉन्च कर मार्केट में कब्जा जमा लेना चाहती है. यह भी पढ़ें- गूगल ने XXX पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने के लिए उठाया बड़ा कदम, 29 ब्यूटी कैमेरा ऐप्स को किया डिलीट
जियो 5G सर्विस लाकर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों को चुनौती देगा तो वहीं, 5G हैंडसेट लॉन्च कर के सैमसंग और Xiaomi जैसे चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए भी चुनौती पेश करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G हैंडसेट के अलावा जियो 5G सर्विस भारत में दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों से पहले लॉन्च करेगा क्योंकि कंपनी स्पेक्ट्रम नीलामी के सिर्फ 6 से 8 महीनों में सर्विस का ट्रायल शुरू करने की स्थिति में है. इसका मतलब है कि अगर इस साल जून या जुलाई में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होती है तो कंपनी जनवरी 2020 तक 5G सर्विस का ट्रायल शुरू कर सकती है.