नई दिल्ली. PUBG इस्तेमाल करनेवालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि PUBG Mobile का 0.13.0 के नए अपडेटेड वर्जन का इंतजार खत्म हुआ. जानकारी के अनुसार पहले ये यह अपडेट 31 मई को ही आने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब यह अपडेट आज (बुधवार) 12 जून को आएगा. अपडेट का साइज एंड्रॉयड के लिए 1.98 GB और iOS के लिए 2.45 GB होगा. इससे पहले पॉपुलर गेम PUBG Mobile ने अभी हाल ही में अपने फेसबुक पेज के जरिए जानकारी दी थी कि भारत (India) में जल्द ही PUBG Mobile का लाइट वर्जन लॉन्च किया जाएगा. इसमें ओरिजनल पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम जैसे ही फीचर्स मौजूद होंगे.
अब यह अपडेट 12 जून यानी कि आज आने वाला है. पबजी मोबाइल का नया अपडेट iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए आएगा. एंड्रॉयड के लिए इसका साइज 1.98 जीबी और आईओएस के लिए 2.45 जीबी होगा. यह भी पढ़े-PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर
PUBG Mobile के नए अपडेटेड वर्जन में क्या होंगे फीचर्स?
बताना चाहते है कि नए अपडेट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 'गॉडजिला' के साथ स्पेशल पार्टनरशिप की संभावना जताई जा रही है. साथ ही नई टीम डेथमैच मोड, नई बाइजॉन गन जैसी चीजें भी इसमें होंगी. वहीं, उम्मीद है कि सर्वाइव टिल डॉन जॉम्बी मोड में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
इसके अलावा इसमें एफपीपी के लिए सेपरेट कंट्रोल सेंटिग्स हो सकती हैं और नया गेमिंग मोड टीम डेथमैच मुहैया करवाया जा सकता है जो कि एपपीपी और टीपीपी (TPP) दोनों पर उपलब्ध होगा. यह भी पढ़े-PUBG, Fortnite और अन्य गेम बच्चों के लिए हानिकारक, मानसिकता पर हो सकता है असर
गूगल प्ले स्टोर खोलें.
-PUBG Mobile पर क्लिक करें.
-गेम को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.
iOS यूजर्स.
-iTune को ओपन करें और PUBG Mobile को सर्च करें.
-PUBG Mobile पर क्लिक करें.
-गेम को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.
बता दें कि PUBG इसका Lite वर्ज़न भी लेकर आ रहा है, जिसके फीचर्स ओरिजिनल पबजी जैसे ही होंगे. इसका नाम 'PUBG Lite' रखा गया है.