दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने दिल्ली के स्कूलों को एक नोट भेजा है जिसमें कहा गया है कि PUBG और Fortnite जैसे गेम बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. India Today की खबर के अनुसार इन खेलों से बच्चों की साइकोलॉजी पर सकता है. यह नोट ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिनों पहले ही बच्चों के गेम खेलने से परेशान माता-पिता ने पीएम मोदी से इसका सलूशन मांगा था. इस नोट में DCPCR ने Hitman और Pokemon जैसे गेम का उल्लेख भी किया गया हैं.
DCPCR की नोट में लिखा गया है, "ये गेम मिथ्या, घृणा, छल और प्रतिशोध से भरे हुए हैं, ऐसी उम्र में जब बच्चे जो देखते हैं उसे अपनाने की कोशिश करते हैं, ऐसे में ये गेम उनके बच्चों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता हैं."
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई में एक 19 साल के युवक ने नए स्मार्टफोन पर पबजी गेम खेलने के लिए सुसाइड कर लिया. यह दिल दहला देने वाला वाकिया मुंबई के कुर्ला इलाके में हुआ था. नेहरू नगर में रहने वाले उन्नीस वर्षीय नदीम शेख (Nadeem Sheikh) पबजी खेलने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना चाहता था. बताया जा रहा है की नदीम जिस स्मार्टफोन को लेना चाहता था उसकी कीमत 37000 रुपए थी. जिस वजह से नदीम का उसके परिवार वालो से बहस हो गई. अंत में नदीम ने खुदखुशी कर ली.