UP NEWS: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक अमेरिकी महिला ब्रुकलिन कार्नले अपने दोस्त हिमांशु यादव से मिलने इटावा आई थी, जिससे उसकी दोस्ती पबजी खेलते समय हुई थी. करीब 9 दिन उसके साथ रहने के बाद गुरुवार रात वे रोडवेज बस से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को सूचना दी कि महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ ले जाया जा रहा है. आरएम के निर्देश पर बस चालक उन्हें सीधे शिकोहाबाद थाने ले गया.
यहां पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद फ्लोरिडा की 30 वर्षीय ब्रुकलिन ने बताया कि वह तीन महीने पहले भारत आई थी. शुरुआत में वह चंडीगढ़ में अपने एक अन्य दोस्त के साथ रह रही थी. इसके बाद वह फैक्ट्री में काम करने वाले हिमांशु से मिलने दिल्ली आई और 5 मई को उसके घर रहने के लिए इटावा चली गई. गुरुवार रात जब शिकायत की गई तो दोनों दिल्ली वापस आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: Nalasopara Tragedy: नालासोपारा की खदान में पांच बच्चे डूबे, दो के मिले शव, तीन की खोजबीन है शुरू
PUBG वाले दोस्त से मिलने भारत आई अमेरिकी महिला
यूपी के युवक के साथ बस में बैठी थी अमेरिकी युवती, चालक को हुआ शक तो पहुंचा थाने, फिर…!!
पबजी खेलते हुई दोस्ती के बाद अमेरिका में रहने वाली युवती अपने दोस्त से मिलने इटावा पहुंच गई। नौ दिन रहने के बाद दोस्त गुरुवार रात उसे रोडवेज बस से दिल्ली छोड़ने जा रहा था। इस बीच इटावा के… pic.twitter.com/D3d848PF3P
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 14, 2024
अमेरिकी महिला अपनी मर्जी से इटावा आई थी: यूपी पुलिस
पुलिस ने आईबी व एलआईयू टीमों के साथ ब्रुकलिन और हिमांशु से पूछताछ की. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ब्रुकलिन ने पुष्टि की है कि वह अपनी मर्जी से आई थी और हिमांशु के साथ दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाना चाहती थी. उसने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है.